Friday, October 30, 2009

काश...

आज फिर किसी की याद आई, और होश गुम सा है,
छुपानी हैं ये भीगी पलकें , काश रात का पहरा होता,
रह रह कर खो जाते हैं उनके ही ख्यालों में,
जो भी नज़र उठाकर देखता है हमें कभी, काश उनका चेहरा होता...
लौट आए हैं आज फिर इन दीवारों के पीछे,
पर ख़ुद को उनके ही पास छोड़ आए हैं,
जब ना चाहते हुए उनसे अलग हो रहे थे हम,
काश तब बस दो पल और वक्त ठहरा होता ....

इंतज़ार

सुबह से शाम तो हो जाती है,शाम से रात नहीं होती,
रात से सुबह को उम्र लग जाती है जब उनसे बात नहीं होती...
नम आँखें ढूँढती रहती हैं उन्हें, जब काले बादलों से बरसात नहीं होती,

चेहरा मिल जाता है उनका, हाथों में हाथ भी होता है ख्यालों में,
पर साँसे रुक जायें उनके सामने आते ही ,
ख्यालों में ऐसी मुलाकात नहीं होती....

Is it fair?

Life is being so unfair and I ask the question,"Why? -
does it all start with a smile, and end in a sigh.."
All I asked for was a chocolate cake with a cherry on the top,
"Am I sure of it?", oh the question doesnt even crop.
But life brought me a chocolate brownie,with cream,
fruits, jellies, nuts and sweet sauce,
with eyes wide open I looked at it and spoke after a long pause -
"Oh but I loved that 'not-so-perfect', that simplicity,
and the feeling at which my heart used to stop,
It doesnt matter but if life gives me more,
all I wanted was my chocolate cake,
with just a small cherry on the top..."