सुबह से शाम तो हो जाती है,शाम से रात नहीं होती,
रात से सुबह को उम्र लग जाती है जब उनसे बात नहीं होती...
नम आँखें ढूँढती रहती हैं उन्हें, जब काले बादलों से बरसात नहीं होती,
चेहरा मिल जाता है उनका, हाथों में हाथ भी होता है ख्यालों में,
पर साँसे रुक जायें उनके सामने आते ही ,
ख्यालों में ऐसी मुलाकात नहीं होती....
0 comments:
Post a Comment
Do let me know what you feel about this article..
Note: Only a member of this blog may post a comment.